प्रेगनेंसी के बाद एक बार फिर नुसरत जहां अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गयी है इसकी वजह यह है कि कोर्ट ने उनकी और निखिल शादी को अब अवैध बता दिया है. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू हैं. कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोनों की शादी नहीं हुई है.
कोलकाता के एक कोर्ट ने आदेश दिया कि तुर्की के बोडरम में 19 जून, 2019 को हुई नुसरत और निखिल की शादी कानूनी रूप से अवैध है. इस तरह से कोर्ट ने नुसरत जहां की बात को सही माना है. दरअसल, ऐक्ट्रेस ने पहले ही कहा था कि उनकी शादी मान्य नहीं है.
हाल ही नुसरत मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने ईशान रखा. एक्ट्रेस के फैंस बच्चे के पिता का नाम जानना चाहते थे लेकिन नुसरत ने चुप्पी साधे रखी. हालांकि, बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डीटेल सामने आने के बाद पता चला कि नुसरत के बच्चे के पिता के नाम के आगे देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ था.