गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर लव रंजन की फिल्म

By  
on  

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज की तारीख से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है. बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट और को प्रोड्यूस लव और अंकुर गर्ग द्वारा किया जा रहा है. पहले इस फिल्म को 26 मार्च 2021 लेकिन चल रही महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. ऐसे में अब मेकर्स ने नई रिलीज की तारीख का खुलासा किया है और यह गणतंत्र दिवस 2023 पर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 

रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए, लव फिल्म्स ने ट्विटर पर लिखा, "लव रंजन की अगली फिल्म रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी! लव रंजन और और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस फिल्म को गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रेसेंटेड किया गया है. डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म में हैं @BoneyKapoor @LuvFilms @TSeries"

इस रोमांटिक कॉमेडी को जनवरी 2021 में शुरू किया गया था, पहले फिल्म इससे दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी. फिल्म बाद में होली 2022 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन COVID-19 की दूसरी लहर के कारण, फिल्म का शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया था.

लव फिल्म्स प्रोडक्शन को एक रोमांटिक कॉमेडी कहा जाता है, जिसमें श्रद्धा एक वेट्रेस की भूमिका में हैं, जबकि रणबीर एक आकर्षक लवर बॉय बने हुए हैं. डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी कास्ट में शामिल हैं और फिल्म में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

(Source: Twitter)

Recommended

Loading...
Share