By  
on  

रजनीकांत जब अपना फोन वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो भूकंप आता है!!

सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है, फिल्म जगत में ही नहीं, असल जिंदगी में भी उनके चाहने वालों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है. तमिल में तो उनका मंदिर बनाया हुआ है और लोग उनकी पूजा भी करते हैं. इसी के साथ साथ रजनीकांत जोक्स की दुनिया में भी टॉप नंबर पर आते हैं. हमारे देश में नेता-अभिनेता पर जोक्स तो बने हैं लेकिन जो जोक्स रजनीकांत पर बने उन्होंने सारी जगह धूम मचाई है. ये हैं 21 जोक्‍स ज‍िन्‍हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

1. एक बार रजनीकांत ने एक छोटे से, कमजोर, कुपोषित बच्चे को ब्लड डोनेट किया. आज उस बच्चे को सब खली के नाम से जानते हैं!

2. एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई. नतीजा.... आज भगवान ऊपर हैं.. !!

3. रजनीकांत कॉर्डलेस फोन के जरिए किसी का भी गला घोंट सकता है.

4. दरअसल, गोलियां रजनीकांत को चकमा देती हैं, और इस तरह अपना जीवन बचाती हैं.

5. विकलांगों के लिए पार्किंग स्थल यह नहीं दर्शाता है कि यह स्थान विकलांग लोगों के लिए है. दरअसल यह वास्तव में एक चेतावनी है, कि यह जगह रजनीकांत की मालिकाना जमीन है और अगर आपने वहां पार्क किया तो आप विकलांग हो जाएंगे.

6. रजनीकांत के कैलेंडर में 31 मार्च से सीधे 2 अप्रैल होता है, क्योंकि कोई भी रजनीकांत को मूर्ख नहीं बना सकता.

7. यदि आप गूगल पर सर्च करते समय रजनीकांत की गलत वर्तनी डालते हैं तो वो यह नहीं पूछता कि 'क्या आप मतलब रजनीकांत से है?' वो तो बस यह जवाब देता है, 'जितनी जल्दी हो सके जी जान से भागो, जब तक कि तुम्हारे पास मौका है.'

8. एक बार एक कोबरा सांप ने रजनीकांत के पैर में काट खाया. पांच दिनों के भयंकर कष्टदायी दर्द के मारे कोबरा सांप की मृत्यु हो गई.

9. दरअसल, ग्लोबल वार्मिंग जैसी कोई चीज ही नहीं है. रजनीकांत को ठंड लग रही थी तो उसने सूरज को पास खींच लिया.

10. जब कोई कहता है कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट, परिपूर्ण नहीं है, तो रजनीकांत इसे अपने व्यक्तिगत अपमान के रूप में लेता है.

11. मंदी जैसा जुमला कुछ नहीं होता है, वो तो रजनीकांत जब तब पैसे बचाने शुरू कर देता है.

12. एक बार रजनीकांत मैकडोनाल्ड्स गए और वहां उन्होंने डोसा मांगा पर मैकडॉनाल्ड्स ने देने से मना कर दिया. उस दिन से मैकडॉनाल्ड खुद अपनी ही दुकान के बाहर बैठा रहता है.

13. रजनीकांत को नर्सरी में करप्शन पर एक लेख लिखने को कहा गया पर वह यह लेख लिखकर कहीं भूल गए जिसे बाद में अन्ना टीम ने जनलोकपाल बिल के रूप में इस्तेमाल कर लिया.

14. रुपये का जो नया चिन्ह है वो वास्तव में रजनीकान्त का सिग्नेचर है……

15. पॉल द आक्टोपस ने फीफा वर्ल्ड कप में बिलकुल सटीक भविष्यवाणियां की थीं. उससे किसी ने पूछा कि रजनीकांत कब मरेगा? उसी दिन पॉल बाबा की मौत हो गई.

16. एक दिन रजनीकांत उठे और सोचा कि उन्हें कम से कम अपनी नॉलेज का एक परसेंट हिस्सा तो दुनिया के साथ शेयर करना ही चाहिए....
और इसी के बाद गूगल का जन्म हुआ.

17. क्या आपको पता है भूकंप क्यों आते हैं? और सही जवाब है कि रजनीकांत जब अपना फोन वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो भूकंप आ जाता है.

18. एक बार रजनीकांत की एक तस्वीर फोटोकॉपी करने के लिए भिजवाई गई. सोचिए क्या हुआ होगा? दुकानवाले को फोटोकॉपी मशीन की दो कॉपी मिल गईं.

19. रजनीकांत ने एक रोडरोलर खरीदा..सोचिए क्यों? अरे भई उसको कपड़े प्रेस करने थे.

20. सोचिए क्या होता अगर रजनीकांत 150 साल पहले पैदा हुए होते तो..?? ब्रिटिश लोगों को आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ती..

21. क्‍या आपको पता है कि रजनीकांत, प्‍याज के भी आंसू निकाल सकते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive