By  
on  

कंगना रनौत के भड़काऊ बयान पर फूटा सिख समुदाय का गुस्सा, सिरसा ने की पुलिस में शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का कंट्रोवर्सी का जैसे चोली-दामन का नाता है. जी हां! हार बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने एक विवाद पैदा करने वाला राजनीतिक बयान दिया है. एक्ट्रेस आये दिन भारतीय राजनीति पर अपनी राय के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. ऐसे में अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरीज में, कंगना ने भारत की पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने अपने जूते के नीचे 'खालिस्तानी आतंकवादियों' को "मच्छरों की तरह" कुचल दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस की यह टिप्पणी भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के अपने निर्णय की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस पीएम मोदी के फैसले से खुश नहीं हैं.

कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरीज में लिखा है, "खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बांह मरोड़ दी हो... लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला... केवल महिला प्रधानमंत्री ने इनको कुचल दिया था...चाहे इससे देश को कितना भी कष्ट हुआ हो...उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छर की तरह मसल दिया था लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए. उनके निधन के दशकों बाद आजभी उसके नाम पर कांपते हैं ये...इनको वैसा ही गुरु चाहिए."

यह, एक्ट्रेस इस बयान पर पलटवार करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के पोस्ट पर तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है, "कंगना का स्टेटमेंट उनकी चीप मेंटेलिटी को दर्शाता है. यह कहना की तीनों कृषि कानून खालिस्तानी आंदोलन के कारण वापस लिए गए, यह एक तरह से किसानों का अपमान है. वह नफरत की फैक्टरी बन चुकी हैं."

उन्होंने आगे कहा है, "हम इंस्टाग्राम पर ऐसे नफरत भरे पोस्ट करने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं. कंगना की सिक्यॉरिटी और पद्म श्री को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. उनको या तो जेल भेजा जाए या मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए."

(Source: Instagram/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive