By  
on  

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला पोस्टर आया सामने, आज आएगा ट्रेलर

आज आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर जारी होगा. उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. पहले पोस्टर के साथ मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च की तारीख और फिल्म की रिलीज की तारीख की भी अनाउंसमेंट की है. अतरंगी रे 24 दिसंबर, 2021 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

फिल्म के पहले दो पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'एक प्रेम कहानी से ज्यादा जादुई कुछ नहीं है. इसे देखने के लिए तैयार हो जाओ.  @disneyplushotstar पर आज #AtrangiRe ट्रेलर आउट होगा. पहले पोस्टर पर अक्षय, सारा और धनुष अपने-अपने किरदारों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर पर धनुष और सारा का किरदार शादी के बाद फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं. फोटो में अभिनेत्री फोटो खिंचवाते हुए सोती हुयी नजर आ रही हैं जबकि बाकी सभी एक फैमिली फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

फिल्म पहले इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन पेंडेमिक की वजह से रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. फिल्म में पहली बार अक्षय, सारा और धनुष एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. 

 

तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

Recommended