By  
on  

प्रियंका चोपड़ा होंगी मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को इस वर्ष के मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है.

प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने हाल ही में सीरिया का दौरा किया था जहां वह शरणार्थी बच्चों से मिलीं और उनसे बातचीत की.

वह यूनिसेफ की सद्भभावना दूत भी हैं और उन्हें विभिन्न परोपकारी कार्यों में सहयोग देने के लिए भी जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/BY828HJAIhE/?hl=en&taken-by=priyankachopra

मधु ने एक बयान में कहा, उन्हें यह पुरस्कार मिलना तर्कसंगत है और मुझो उनपर बहुत गर्व है. मैं इसके लिए धन्यवाद करती हूं और मुझो पूरा यकीन है कि वह इस बात से बेहद खुश होंगी कि उनके प्रयासों को उस संस्थान द्वारा पहचाना गया जो जरूरतमंदों की मदद करने और वंचितों की सहायता करने व गरीबों के लिए धन जुटाने में यकीन रखता है.

इससे पहले किरन बेदी, अन्ना हजारे, ऑस्कर फर्नांडिस, सुधा मूर्ति, मलाला यूसुफजई, सुष्मिता सेन और बिल्किस बानो एधी जैसी हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive