By  
on  

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग, सेट से शेयर की मुहूर्त शॉट की तस्वीर

हाल ही करण जौहर ने पहले मोशन पोस्टर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' की अनाउंसमेंट की थी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंसी तो फंसी, ब्रदर्स, कपूर एंड संस, बार बार देखो, इत्तेफाक और शेरशाह के बाद यह करण और सिद्धार्थ का आठवां कोलैबरेशन है. आज से सिद्धार्थ ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. 

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मुहूर्त पूजा की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को सिद्धार्थ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. पहली तस्वीर मुहूर्त पूजा के दौरान की है, जिसमें फिल्म का क्लैपबोर्ड और भगवान की प्रतिमा देख रही है.

 

 

दूसरी फोटो में सिद्धार्थ ग्रीन जैकेट के साथ मैचिंग बैक पैक और पैंट में एक शॉट को फिल्माते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा, योद्धा की शूटिंग शुरू. जबकि तीसरी तस्वीर में धर्मा प्रोडक्शंस का एक कार्ड नजर आ रहा है.

सागर अंब्रे और पुष्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी. 

Recommended