By  
on  

क्या जल्द होगी करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी ? एकता कपूर ने किया इशारा

करिश्मा तन्ना और रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा की गुपचुप सगाई की खबर उस समय सामने आयी जब दोनों के एक म्यूचुअल फ्रेंड ने सगाई की बधाई दी. इस महीने की शुरुआत में दुबई में करिश्मा और वरुण ने सगाई की थी. सगाई के बाद ऐसी अफवाह है कि करिश्मा और वरुण बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 

इसी बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दोनों को उनके भविष्य के लिए बधाई दी है. एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो दोनों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही है. एकता के इस वीडियो के बाद करिश्मा और वरुण की शादी की अफवाहें तेज हो गई है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk️rek (@ektarkapoor)

 

वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा,  'तो वरुण और करिश्मा को भविष्य के लिए बधाई.' वीडियो की शुरुआत में एकता करिश्मा और वरुण से कुछ कहती हैं. पार्टी में विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी भी नजर आ रही है.

(Source: Instagram)

Recommended