By  
on  

कंडोम बैन के बाद निहलानी के कहा- 'पान मसाला के बारे में क्या ख्याल हैं'

सोमवार को सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कंडोम प्रमोट करनेवाले सभी विज्ञापनों को लेकर टीवी चैनल्स को निर्देश जारी किया हैं कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच टीवी पर कंडोम के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.

सरकार की ओर से बच्चों के स्वस्थ माहौल और मानसिक विचारधरा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कंडोम के विज्ञापन टीवी चैनल्स पर दिखाए जाएंगे.

https://twitter.com/NihalaniPahlaj/status/940562117500977152

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि कंडोम के इस्तेमाल से देश में आबादी के नियंत्रण में और सुरक्षित रहने में मदद मिलती है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे इसके संपर्क में ना आए. #CondomAds सुबह 6 बजे रात 10 बजे के बीच चलने के लिए नहीं, लेकिन फिर पान मसाला विज्ञापनों के बारे में क्या? वे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं.

बता दें, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी ‘कंडोम के विज्ञापन सुबह छह से रात 10 बजे के बीच नहीं दिखाए जाएंगे ताकि बच्चों को इनसे दूर रखा जा सके. साथ ही 1994 के केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके.‘ मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी.

जाहिर है कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे का वक्त बच्चों के टीवी देखने का होता हैं. ऐसे में कंडोम के एड का बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive