By  
on  

रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

इस साल अपने बर्थडे के मौके पर रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे नाम की अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर फैंस को एक बाद तोहफा दिया था. एस्टोनिया और भारत के कई हिस्सों में शॉट की गयी यह फिल्म आशिमा छिब्बर द्वारा डायरेक्ट की गयी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. ऐसे में आज, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की रिलीज डेट की डेट से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है.

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे आगे साल 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसके बारे में जानकारी शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "सामने आने वाली मुश्किलें के साथ,  इस मां को अपने बच्चों के लिए मजबूत होने के लिए यह सब और इससे ज्यादा लड़ाई लड़नी होगी! क सच्ची कहानी से प्रेरित #RaniMukerji स्टारर #MrsChatterjeeVsNorway शुक्रवार, 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी."

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक मां की कहानी है, जो अकेले एक देश से अपने बच्चों के लिए लड़ रही होती है. यह फिल्म मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गयी है.

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive