By  
on  

'पद्मावती' रिलीज पर सवाल किए जाने पर भर आईं दीपिका की आंखे

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो शुरू से अंत तक 'पद्मावती' के साथ खड़ी रही, लगता है अब उन्होंने भी हार मान ली है. फिल्म पद्मावती के प्रचार का पूरा भार दीपिका ने अपनों कंधो पर लिया था, जिस वजह से उन्हें धमकियां भी बहुत मिली.

बता दें, करणी सेना के नेता महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका को धमकी दी कि अगर फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो जिस तरह रामायण में सूर्पणखा की नाक काट दी गई थी तो दीपिका पादुकोण के साथ भी वैसा ही किया जाएगा.

हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में मीडिया से बातचीत के दौरान दीपिका भावुक हो गई. जब उन्हें पद्मावती की रिलीज के बारे में पूछा गया. दीपिका ने कहा 'किसी को डरने की जरुरत नहीं और अपने दिल की सुनो.'

एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उनकी बहुत मदद की है और एक अभिनेता के तौर पर मेरी काबलियत को बाहर निकाला हैं. में आज जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं. आज जब उन्हें इस तरह से परेशान होता देखता हूं तो बहुत तकलीफ होती हैं.'

रणवीर ने आगे बताया कि 'पद्मावती' में आलूदीन खिलजी के किरदार को निभाना काफी मुश्किल था. निर्देशक संजय लीला भंसाली के विजन के अनुसार खिलजी का रोल निभाना बहुत चैलेंजिंग था. कई बार ऐसा हुआ है कि मैं सेट से चला जाता था और रोने लगता था, फिर बाद में वापस आकर शूटिंग पूरी करता था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive