सलमान खान और करीना कपूर स्टारर 'बजरंगी भाईजान' (2015) में लीड एक्टर के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा के बीच के खूबसूरत बंधन की दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसे दर्शकों द्वारा बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म आज भी बॉलीवुड की शानदार फिल्मों के लिस्ट में शामिल है. ऐसे में रिलीज के 6 साल बाद, इसके सीक्वल को बनाने की घोषणा की गयी है. बता दें कि यह घोषणा खुद सलमान ने मुंबई में आरआरआर प्री-रिलीज़ इवेंट में की है.
इवेंट के दौरान इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान ने बजरंगी भाईजान के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद की तारीफ की और साथ ही यह भी बताया की कैसे उन्होंने उन्होंने सुपरस्टार को उनके करियर के लिए कुछ बेस्ट फिल्में दी हैं. सीक्वल की घोषणा सभी के लिए एक सरप्राइज के रूप में आई है, हालांकि जब कोई इसके बारे में सोच भी नहीं रहा था. करण जौहर जो आरआरआर प्री-रिलीज़ मेगा इवेंट को होस्ट कर रहे थे, ने सलमान से पूछा, "तो क्या हम कह सकते हैं, यह फिल्म के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट है, जिसपर जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "हां, करण."
आप में से बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी की जाने माने फिल्ममेकर एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बजरंगी भाईजान को लिखा था और अब इसके सीक्वल के स्क्रिप्ट को भी वही आकर देंगे. कबीर के सीक्वल से दूरी बनाने के बाद फिलहाल डायरेक्टर के नाम की घोषणा की जानी बाकी है.
बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान से भारत गलती से आई मुन्नी नाम की गूंगी लड़की की है, ऐसे में किस तरह से सलमान अपने किरदार पवन कुमार चतुर्वेदी के रूप में लड़की को उसकी मां से मिलवाते हैं, यह कहानी को इमोशन के साथ एक रोमांच बनाता है.
(Source: RRR Event)