खबर है कि अभिनेता शाहरुख खान और 'केदारनाथ' प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा नहीं चाहते कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराए. शाहरुख खान की रेड चिली कंपनी जो फिल्म 'बउआ' की को-प्रोड्यूसर हैं और प्रेरणा अरोरा की क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट जो 'केदारनाथ' को प्रोड्यूस का रही हैं. दोनों ही में फिल्मों ने 21 दिसंबर 2018 की तारीख रिलीज के लिए तय की हैं.
शाहरुख हमेशा कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ना टकराए. क्यूंकि वो जानते है कि एक ही दिन दो फिल्में रिलीज होने से मेकर्स को कितना बड़ा नुकसान होता हैं.
शाहरुख खान की राइस और रितिक रोशन की 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज हुई. शाहरूख ने राकेश रोशन को फिल्म की डेट पोस्टपोन करने के लिए खूब मनाने की कोशिश की लेकिन दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई. इसके बाद अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के साथ 'जब हैरी मेट सेजल' का क्लैश होना और अब 'बउआ' के साथ 'केदारनाथ' के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने की खबर सामने आ रही हैं.
सूत्रों की मानें तो शाहरुख को आपसी सहमति से मसले को सुलझाने में कोई परेशानी नहीं हैं. उनका मानना है कि क्लैश ना होने से इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस दोनों को फायदा हैं.
सोर्सेज की मानें तो बीती रात प्रेरणा और शाहरुख ने एक छोटी सी मीटिंग की, जहां उन्होंने फिल्म के बारे में चर्चा की. मीटिंग के बारे में सिर्फ फिल्म से जुड़े लोगो को पता है लेकिन जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कुछ भी बयान देने से मना कर दिया.
हालांकि एसआरके हमेशा कहते आए हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को कलश होने रोकना चाहिए , खासकर जब वो बड़े बजट की फिल्में हो. क्यूंकि फिल्मों के लिए स्क्रीन्स कम मिलते हैं, तो ये खाना गलत नहो होगा किंग खान के लिए एक नेचुरल मीडिंग थी जहां उन्होंने प्रेरणा से फिल्म की डेट आगे बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट की.