By  
on  

बर्थडे स्पेशल: जानिए 'शो मैन' राज कपूर के बारे में ये द‍िललचस्‍प बातें

आज बॉलीवुड के 'शो मैन' कहे जाने वाले दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर का जन्मदिन है. राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पकिस्तान के पेशावर में हुआ था. लेकिन इतने बड़े खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूब उन्होंने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, उसके पीछे उनकी मेहनत और काबिलियत थी. लेकिन इस कबिलियत के लिए उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ा है. जी हां, एक वाक्या ऐसा भी है, जिसके अनुसार राज कपूर ने भरी महफ़िल में थप्पड़ खाया है.

दरअसल वे नामचीन निर्देशकों में शुमार केदार शर्मा की एक फिल्म में 'क्लैपर ब्वॉय' के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्होंने  इतनी जोर से क्लैप किया कि नायक की नकली दाड़ी क्लैप में फंसकर बाहर आ गई. इसके बाद उन्हें केदार जी के हाथों से थप्पड़ पड़ा था, लेकिन इस थप्पड़ ने हमेशा के लिए उनकी जिंदगी बदल कर रख दी. क्योंकि उन्हें इसके बाद केदार ने ही अपनी फिल्म 'नीलकमल' में राज कपूर को बतौर नायक लिया था. ऐसे महानायक के बारे में आइये जानते हैं कुछ अनकही बातें...

1971 में राज कपूर को पद्मभूषण और साल 1987 में बॉलीवुड के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया.

बतौर निर्देशक उन्होंने 4 बार और बतौर अभिनेता दो बार फिल्म फेयर अवॉर्ड पाया.

उन्होंने मुंबई के मशहूर थिएटर मुंबई टॉकीज से अपने करियर की शुरुआत की, जहां दिलीप कुमार, मधुबाला, किशोर कुमार, सत्यजीत रे, विमल रॉय और देवानंद जैसे सितारों ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी.

बॉलीवुड में राज कपूर के 2 करीबी मित्र थे और वह थे दिलीप कुमार और देव आनंद, कहा जाता है कि राज कपूर आर के स्टूडियो में अपना मेकअप रूम किसी और को इस्तेमाल नहीं करने देते थे. वहां सिर्फ देवानंद को आने की इजाजत थी.

साल 1935 में सिर्फ 10 साल की उम्र में फिल्म इंकलाब में राज कपूर ने छोटा सा रोल किया था, जिसके बाद मशहूर अदाकारा मधुबाला के साथ उन्होंने नीलकमल फिल्म में लीड रोल हासिल किया।

राज कपूर का पूरा नाम रणवीर राज कपूर था. उन्होंने देहरादून में अपनी शिक्षा पाई, हालांकि उन्होंने दसवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.

राज कपूर को सफेद साड़ी बेहद पसंद थी. कहा जाता है कि जब वे छोटे थे तब उन्होंने सफेद साड़ी में एक महिला को देखा था, जिस पर उनका दिल आ गया था.

राज कपूर ने मात्र 24 साल की उम्र में अपना प्रोडक्शन स्टूडियो आर के फिल्म्स शुरु किया और इसी के साथ में बॉलीवुड के सबसे यंग डायरेक्टर में उनका नाम शुमार हो गया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive