'एक था टाइगर' की तरह सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' भी पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी. वजह बताई जा रही है कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि फिल्म के जरिए उनके देश की छवि किसी भी तरीके से खराब हो.
पाकिस्तान का आरोप है कि फिल्म में कानून स्थापित करनेवाली संस्थाओ को नकारात्मक ढंग से दिखाया गया हैं. फिल्म का पहला हिस्सा 'एक था टाइगर' को भी पाकिस्तान ने रिलीज होने नहीं दिया था.
फिल्म में सलमान और कैटरीना जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. दबंग खान भारत के जासूस होते हैं और कैटरीना पाकिस्तान की जासूस होती हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता हैं और दोनों एक साथ फरार हो जाते हैं. पाकिस्तान के चैयरमेन मबशेर हासन ने ने बताया कि भारत की तरह पाकिस्तान की जनता भी 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थी लेकिन अब फिल्म रिलीज नहीं होगी.
कुछ दिन पहले फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म का प्रोमो ट्वीट किया, जिसमें सलामन भेड़ियों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.