By  
on  

'पैडमैन' का ये हीरो, वाकई है सुपरहीरो

अक्षय की 'पैडमैन' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. सदी के महानायक आमिताभ बच्चन की आवाज में ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैडमैन है, स्पाइडर मैन है लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है और फिर सुपरहीरो बोल के साथ मीका सिंह की आवाज में गाने का टाइटल सॉन्‍ग शुरू हो जाता है और खिलाड़ी अक्षय कुमार दमदार एंट्री मारते हैं. आइए जानते हैं ट्रेलर की कुछ खास बातें...

महिलाओं को बीमारी से दूर रखने के लिए अक्षय कुमार इस फिल्म में फिर एक बार जंग लड़ते दिख रहे हैं. वे एक सस्ता टिकाऊ पैड बनाना चाहते हैं जिसे महिलाएं पीरियड्स में इस्‍तेमाल करती हैं. आखिरकार धीरे-धीरे सभी उनकी इस गंभीर बात को समझते हैं और उनके पहल का समर्थन करते हैं. ट्रेलर में हमने देखा कि आन्दोलन के बीच उन्हें उनकी पत्नी की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है जिससे वो हिम्मत हार जाते हैं और तभी उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए ट्रेलर में एंट्री होती है अभिनेत्री सोनम कपूर की.

फिल्म की कहानी एक सत्य कहानी है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. इस फिल्म को अक्षय कुमार की पत्नी प्रोड्यूस कर रहीं हैं.

ट्रेलर में हमने देखा कि एक गंभीर मुद्दे को अक्षय कुमार बड़े ही आसान तरीके से द‍िखाया है. ऐसा बॉलीवुड में पहली बार हो रहा है. अरुणाचलम मुरुगनंथम ने गरीब महिलाओं की इस समस्या को समझा और एक सस्ती कीमतों पर पैड बनाने में जुट गए. इस काम में कई तरह की परेशानियों का सामना भी अरुणाचलम मुरुगनंथम को करना पड़ा पर वे डटे रहें आखिरकार उन्हें पैडमैन के नाम से सराहा गया. ट्रेलर में हमने देखा कि अक्षय कुमार अरुणाचलम मुरुगनंथम की जीवनी फिल्मी परदे पर उतारने में कामयाब दिख रहें हैं.

अक्षय कुमार ने बहुत अच्‍छी एक्‍टिंग की है. राधिका आप्टे ने एक विलेज की महिला का किरदार निभाया है और हमेशा की तरह इस बार भी वे अपने काम से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाली हैं. फिल्म में सोनम कपूर का भी अहम किरदार है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive