कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण की फिल्मों से की, जब बॉलीवुड में ब्रेक मिला तो लोगों से बहुत सरहाना नहीं थी। लेकिन कृति ने हार नहीं मानी और अपना संघर्ष जार रखा। आज कृति सेनन साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी है। कृति सेनन आज बॉलीवुड एक्ट्रेस में ऊपर पायदान पर आती हैं। उनकी पिछली फिल्म मिमी ने भी उन्हें सरहाना दिलाई है। कृति इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिल्म में कृति किरदार के साथ-साथ अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं। ‘मिमी’ में स्लिम बॉडी शेप वाली कृति काफी मोटी दिख रही हैं।
वैसे तो कृति आए दिन ही अपनी फिटनेस को लेकर फैंस का अटेंशन लेती हैं अपनी फिल्म मिमी में बढ़े हुए वेट को लेकर भी खूब तारीफें बटोरी थी । उन्होंने मिमी में न सिर्फ अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है, बल्कि Weight Gain के जरिए भी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स का ध्यान खींच था ।
मेरे शरीर को लेकर भद्दे कमेंट मैंने सहे हैं
लेकिन हाल में ही कृति सेनन ने एक इंटरवियू में कई खुलासे किये हैं। अपनी निजी जीवन की कई बातों को सामने रखा है। साथ ही खुलासा किया है की कैसे उनके शरीर और उनके लुक के लिए जज किया जाता था और लोग तरह-तरह के कमेंट करते थे। कृति ने बताया की जब वो काम के लिए जाती थीं तो मुझे कहा जाता था कि मेरी होठ ठीक नहीं हैं। मुझे लिप लाइन यूज करना चाहिए ताकि वह नैचुरली बड़े लगें। मेरी नाक को लेकर लोग कहते थे कि जब मैं हंसती हूं तो मेरी नाक फूल जाती है। कभी-कभी ऐसा होता है लेकिन यह तो एक नॉर्मल बात है। मैं कोई प्लास्टिक की गुड़िया नहीं हूं। इसी तरह के बहाने देकर मुझे काम नहीं दिया जाता था।
कृति ने कहा, लोग मेरी स्माइल पर कमेंट करते थे। मुझे सीधे कहा जाता था कि मैं अपनी कमर का साइज कम करूं। कई लोग सोचते हैं कि अब इतना प्रेशर नहीं होता लेकिन मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम के फिल्टर्स और जो भी ऐप आ रहे हैं उनकी वजह से लोग हर वक्त परफेक्ट दिखना चाहते हैं।
ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट पर कृति ने कहा, लोग जो मुंह में आता है वो कहेंगे लेकिन आपको खुद पर ध्यान देना होगा और इन बातों को अनसुना करना होगा।
वर्कफ्रंट पर बात करें तो कृति साल 2022 में कुछ बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इनमें बच्चन पांडेय, आदिपुरुष, शहजादा, भेड़िया और गनपत शामिल हैं।