By  
on  

The Great Indian Murder Web Series Trailer Release: एक क़त्ल और 6 चेहरों के पीछे की कहानी है Tigmanshu Dhuliya की The Great Indian Murder ,  प्रतीक गांधी और रिचा चड्ढा भी हैं साथ 

 

लम्बे वक़्त के बाद डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया वापसी कर रहे हैं। वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हॉटस्टार स्पेशल्स के तहत एक मर्डर मिस्ट्री के साथ अपनी वेब सीरीज लेकर आये हैं। इस सीरीज में स्कैम वाले प्रतीक गाँधी और रिचा चड्ढा मुख्या भूमिका में हैं तो आशुतोष राणा, रघुबीर यादव और पाउली दाम मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने खुद किया है, जबकि निर्माण अजय देवगन और प्रीति विनय सिन्हा का है। आज सीरीज़ का ट्रेलर लांच हो गया ।

स्क्रीनप्ले तिग्मांशु धुलिया, विजय मौर्य और पुनीत शर्मा का है। सीरीज़ में रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, जतिन गोस्वामी और पाओली दाम भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। ग्रेट इंडियन मर्डर केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 4 फरवरी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में स्ट्रीम होगी। 

 विकास स्वरुप की किताब पर बनी है सीरीज़ 

तिग्मांशु घूलिया द्वारा निर्देशित ये मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज विकास स्वरुप की किताब 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है। जिसकी कहानी कुछ इस तरह है। विक्की राय एक चालाक 32 वर्षीय व्यक्ति है, जो राय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ का मालिक और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री जगन्नाथ राय का बेटा है। विक्की राय की हत्या उसके द्वारा दी गई एक पार्टी में हो जाती है, जो उसने शेल्टर होम की दो लड़कियों के दुष्कर्म और हत्या के मामले में छूटने पर दी है। उसकी हत्या के छः संदिग्ध हैं। डीसीपी सुधा भारद्वाज और सीबीआई के सूरज यादव इस हत्या की तफ्तीश कर रहे हैं। विक्की राय के केस ने उसके पिता जगन्नाथ राय के राजनैतिक करियर पर भी विराम लगा दिया है, जो वो विक्की की मौत के बाद भी सही-गलत, हर तरीके से जीतना चाहता है। द ग्रेट इंडियन मर्डर की कहानी सुधा और सूरज के नजरिए से कही गयी है। सुधा के किरदार में रिचा चड्ढा हैं, वहीं सूरज का रोल प्रतीक गांधी ने निभाया है। आशुतोष राणा मंत्री के किरदार में हैं। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive