टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम शहीर शेख (Shaheer Sheikh) बेहद परेशान हैं। उनके पिता की हालत नाज़ुक है और उन्होंने अपने चाहने वालों अपने फैंस दोस्तों सभी से गुज़ारिश की है की वो दुआ करें की उनके पिता ठीक हो जाएँ। साहिर के पिता शाहनवाज़ शेख इस वक़्त वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही ह।। साहिर शेख के पिता की ये हालत कोविड की वजह से हुई जिसकी जानकारी खुद साहिर ने एक ट्वीट करके दिया है।
वेंटिलेटर पर हैं पापा
शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता वेंटीलेटर पर हैं, वह गंभीर कोरोना इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. प्लीज आप उन्हें अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’
हर तरफ हो रही है दुआ
जैसे ही शहीर शेख इसकी जानकारी दी उनके फैंस और दोस्तों ने उनके पिता शाहनवाज़ शेख के लिए दुआएं शुरू कर दी हैं। साहिर का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
My dad is on a ventilator, suffering from a severe covid infection… pls keep him in your prayers .. pic.twitter.com/z83Y6tigMs
— Shaheer Sheikh (@Shaheer_S) January 18, 2022
कश्मीर के हैं साहिर शेख
शाहीर शेख का जन्म 26 मार्च सन 1984 को भारत के जम्मू व कश्मीर राज्य के डोडा जिले में स्थित भद्रवाह नामक स्थान पर एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। शाहिर शेख की माता जी का नाम दिलशाद शेख है और शाहीर शेख के पिताजी का नाम शाहनवाज शेख है। इनके परिवार में इनके माता-पिता इनकी दो बहने और इनकी पत्नी है। शाहिर शेख की शुरुआती शिक्षा इनके अपने यहां के ही हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल ,जम्मू से पूरी हुई। इसके बाद इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए न्यू लॉ कॉलेज भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय ,पुणे से बैचलर आफ लॉ के लिए प्रवेश लिया और वहां से इन्होंने अपनी एल एल बी की पढ़ाई को पूरा किया।