By  
on  

साइना नेहवाल पर अभद्र ट्वीट कर बुरे फंसे एक्टर Siddharth , चेन्नई पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया 

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट कर भले ही एक्टर सिद्धार्थ ने माफी तो मांग ली है। लेकिन अभी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिख कर साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ के ट्विटर अकाउंट को तुरंत ब्लाक करने के लिए मांग की थी। साथ ही देश भर में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई गई थी। अब उन्हें चेन्नई पुलिस ने समन भेजा है। चेन्नई पुलिस मामले में उनसे पूछताछ करने वाली है। 

दरअसल चेन्नई पुलिस को सिद्धार्थ के खिलाफ दो शिकायत मिली थी जिसकी जांच के लिए उन्हें बुलाया गया है। दोनों ही शिकायत सिद्धार्थ द्वारा साइना को लेकर किये गए ट्वीट्स के खिलाफ थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था की सिद्धार्थ द्वारा इस्तेमाल किये गए शब्द बेहद शर्मनाक हैं और वो महिलाओं के प्रति अपमानजनक हैं। ऐसे में चेन्नई पुलिस सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करे। 

सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत के बारे में चेन्नई पुलिस कमिश्नर शंकर जीवल ने बताया कि , 'एक्टर सिद्धार्थ को साइना नेहवाल ट्वीट केस में समन भेजा गया है. हमें असल में दो शिकायतें मिली हैं। दूसरी वाली क्रिमिनल केस नहीं मानहानि की शिकायत है। हमें बस उनकी स्टेटमेंट चाहिए.' कमिश्नर ने यह भी कहा कि वह कोरोना की वजह से सोच रहे हैं कि सिद्धार्थ की स्टेटमेंट कैसे ली जाए। 

महिला आयोग ने सिद्धार्थ के ट्वीट को महिला विरोधी और अपमानजनक कहा है। वहीं, इस पर अभिनेता ने बाद में कहा कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था, इसको अन्यथा लेना अनुचित है।

बता दें कि नेहवाल ने पंजाब के बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को कुछ 20 मिनट के लिए रोके जाने पर चिंता जताई थी क्योंकि पिछले सप्ताह किसानों का विरोध करके सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, कोई भी राष्ट्र अपने-आपको सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसके देश का प्रधामनंत्री खुद सुरक्षित न हो। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं। अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। इसके बाद एक्टर सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा कह दिया कि खुद साइना नेहवाल को इसके लिए आगे आना पड़ा।

सिद्धार्थ का विवादित ट्वीट
एक्टर सिद्धार्थ ने साइना को जवाब में लिखा था कि, दुनिया की**** चैंपियन.. भगवान का शुक्रिया कि हमारे पास भारत के रक्षक मौजूद हैं। सिद्धार्थ ने सफाई में बाद में कहा कि, इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। इसके बाद से ही उनका मुखर विरोध शुरू हो गया। साइना के पिता हरवीर सिंह नेहवाल सामने आए। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और स्मृति ईरानी के विरोध के आगे सिद्धार्थ को अपनी गलती का अहसास हो ही गया।

 क्या वाकई साइना नेहवाल उन्हें माफ कर पाएंगी। सबके अपने निजी विचार हो सकते हैं, लेकिन किसी की बातों से इक्तेफाक न रखने का मतलब ये तो कतई नहीं कि सार्वजनिक रूप से उसे अपशब्द कहे जाए। बेइज्जत किया जाए। आपके पास इग्नोर करने का विकल्प हमेशा होता है। खासतौर पर जब आप सेलिब्रिटी हो तो जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है। शायद सिद्धार्थ भी अपने किए पर पछता रहे हैं। तभी तो उन्होंने मामला शांत करने के लिए साइना के नाम एक खुला खत लिखा।

Recommended

PeepingMoon Exclusive