By  
on  

'पद्मावती' के बाद श्रीदेवी की बेटी की डेब्‍यू फ‍िल्‍म का व‍िरोध, राजस्‍थान में रुकी शूट‍िंग

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी हैं फैंस भी उनकी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं. दरअसल, राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है.

विरोध प्रदर्शन का कारण बताया जा रहा है कि 'धड़क' की शूटिंग आमेर इलाके स्थित अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में की जानी तय थी. इस दौरान सागर रोड स्थित इस मंदिर का छज्जा टूट गया. मंदिरा का छज्जा टूटने के बाद धरोहर बचाओ समिति ने इसी स्थन पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी कारण फिल्म की टीम को शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए सामान ले जाया जा रहा था. सामान ले जाने के दौरान प्राचीन मंदिर का छज्जा टूटकर गिर गया. हालांकि अभी तक इस मामले में प्रोडक्शन हाउस की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.

यूं तो राजस्थान फिल्म इंडस्ट्री के लिए शूटिंग के लिहाज से सबसे ज्यादा पसंदीदा राज्य है लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों में अनबन बरकरार है. ये पहली फिल्म नहीं है जिसकी राजस्थान में चल रही शूटिंग को राज्य में विरोध के कारण रोकना पड़ा हो.

'धड़क' की बात करें तो इस फिल्म में जाह्नवी कपूर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. फिल्म में दोनों के लुक रिलीज कर दिए गए हैं. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है.

इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर उठे विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डोट को भी टाल दिया गया है. 'पद्मावती' की शूटिंग की शुरूआत के साथ ही फिल्म को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. इसी के चलते विरोधियों ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ करते हुए फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी थी.

 

 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive