By  
on  

Virat Kohli -Anushka Sharma का अनुरोध ना इस्तेमाल करें हमरी बेटी #VamikaKohli का वीडियो, नहीं पता था कि कैमरा हमारी तरफ है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक की तस्वीर वायरल हो गई है।  वीडियो वायरल होते ही रातों रात लाखों करोड़ों फैंस ने इसे शेयर कर डाला। अब तस्वीर और वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत व दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान उनकी बेटी वामिका को ब्रॉडकास्टर द्वारा दिखाए जाने के बाद एक बार फिर वामिका की तस्वीरें ना खींचने और पब्लिश ना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, "सबको बताना चाहते हैं कि...नहीं पता था कि कैमरा हमारी तरफ है। इस पर हमारा रुख पहले वाला ही है।"

विराट कोहली और अनुष्का दोनों ने ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है।  

विराट कोहली ने आगे कहा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू। 

डैडी विराट अर्धशतक पर वामिका ने मां अनुष्का के साथ किया था सेलिब्रेशन

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतक जड़ा। ये अर्धशतक विराट कोहली के लिए काफी अहम था, क्योंकि वे दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। विराट के लिए ये अर्धशतक इसलिए भी खास हो गया, क्योंकि उनकी बेटी वामिका भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थी। अर्धशतक के बाद वामिका की एक झलक फैंस को देखने को मिली थी। 

दरअसल, 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए पारी के 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हर कोई ताली बजा रहा था और इसी बीच क्रिकेट फैंस को विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली की एक झलक देखने को मिली, क्योंकि विराट कोहली के अर्धशतक पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी ताली बजा रही थीं और उस समय वामिका उनके हाथ में थीं। 

फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। इतना ही नहीं, विराट कोहली ने भी वामिका को लेकर रिएक्ट किया और उन्होंने अपना बल्ला अपने हाथ में ऐसे पकड़ा, जैसे कोई पिता अपने बच्चे को पकड़ता है। विराट कोहली ने स्टैंड्स की तरफ एक इशारा भी किया कि वे इस अर्धशतक को अपनी बेटी को समर्पित करना चाहते हैं।। विराट कोहली ने 63 गेंदों में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 64वां अर्धशतक पूरा किया।  

Recommended

PeepingMoon Exclusive