पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के विराट कोहली के निजी जीवन को लेकर ऐसा बेतुका बयान दिया है, जिसके बाद उन्हें जमकर लताड़ पड़ रही है। लोग शोएब को महिला विरोधी मानसिकता वाला कह रहे हैं। लोग तो ये तक कह रहे हैं की जो दूसरों की ज़िन्दगी में टाक झाँक करता है उसकी खुद की निजी ज़िन्दगी कैसी होगी खुद अंदाजा लगाया जा सकता है। शोएब ने विराट के परफॉर्मेंस को लेकर कहा था कि उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने इनडायरेक्टली कहा था कि अनुष्का से शादी के बाद विराट कोहली के परफॉर्मेंस का ग्राफ गिर गया है। अब सोशल मीडिया पर लोग शोएब के इस लॉजिक को मूर्खतापूर्ण बता रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि किसी की पर्सनल लाइफ पर कॉमेंट करना ठीक नहीं।
I think it's high time people mind their own buisness. You can have an opinion about him as a player, but have NO right to comment on his personal life.
Everyone must know their limits. #ShoaibAkhtar #ViratKholi https://t.co/gIImr7eMfL— Sankrithi (@sank_rang) January 23, 2022
शोएब एक न्यूज पोर्टल से बात कर रहे थे, जब उन्होंने दावा किया कि अनुष्का से उनकी शादी ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया है और कैसे वह चाहते थे कि 'विराट 100-120 रन बनाते रहें और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें।' शोएब ने कहा, 'विराट ने 6-7 साल कप्तानी की और मैं कभी भी उनकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था, मैं बस यही चाहता था कि वह 100-120 रन बनाते रहें और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान रखें। अगर मैं उनकी जगह होता तो शादी भी नहीं करता। मैंने अभी-अभी रन बनाए थे और क्रिकेट का लुत्फ उठाया था, क्रिकेट के ये 10-12 साल अलग-अलग समय हैं और दोबारा मत आना, मैं यह नहीं कह रहा कि शादी करना गलत है लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं, तो आपने थोड़ा समय का आनंद लिया होगा।
फैन्स कोहली के दीवाने हैं और उन्हें वह प्यार बरकरार रखना था जो उन्हें पिछले 20 साल से मिल रहा है.' एक अन्य पोर्टल से बात करते हुए अख्तर ने दावा किया कि 'विराट के खिलाफ लॉबी हैं और उनके खिलाफ लोग हैं और यही वजह है कि उन्होंने पद छोड़ दिया।' हालांकि विराट कोहली के फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शोएब को ट्रोल करना शुरू कर दिया और 'भाई किसी ने पूछा' जैसे कमेंट किए। और 'वह कौन है? और वह क्यों बड़बड़ा रहा है?'