देशभक्ति से अभिभूत हुआ बॉलीवुड अमिताभ-कंगना सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

By  
on  

आज देश अपना 73वें गणतंत्र दिवस मन रहा है। इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। वहीं हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेल्बेस ने अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है 

 

अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं तस्वीर देख कर ढेरों लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। वहीं बिग बी की इस फोटो को देख कर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की हंसी छूट गई। कपिल कमेंट बॉक्स पर हंसते दिखाई दिए। इसके बाद बिग बी ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने बंगलेप्रतीक्षाके आगे खड़े दिखाई दिए।  इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी सफेद कपड़ों में बंगले के गेट के पास दिखाई दे रहे हैं, फोटो में बिग बी के सामने फैंस का हुजूम लगा नजर रहा है।

कंगना रनौत ने भी एक वीडियो और एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस परेड करते दिख रहे हैं।  कंगना का देशभक्ति वाला अवतार फैंस आए दिन देखते रहते हैं।  

 

मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट कर देश की जनता को 73वें गणतंत्र दिवसकी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।  उन्होंने तिरंगा परोस्ट कर लिखा- हैप्पी रिपब्लिक डे।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी इंस्टाग्राम के ज़रिये गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।

 

 

Recommended

Loading...
Share