भोपाल में एक नई वेब सीरीज पर चर्चा के दौरान अपने बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक्टर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भोपाल के शामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295a के तहत केस दर्ज किया है।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हाल ही में भोपाल अपने एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में आपत्तिजनक बात कह दी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था। अब एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर फंसती दिख रही है। अब श्वेता के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया।
क्या था एक्ट्रेस ने
दरअसल, भोपाल में श्वेता तिवारी अपने 'शो स्टॉपर: मीट द ब्रा फिटर' वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी। इस दौरान स्टेज पर उनके साथ दिगांगना सूर्यवंशी, कंवलजीत और सौरभ राज जैन बैठे हुए थे। इसमें एक्ट्रेस ने कहा था मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है'। हालांकि इसमें वो अपने को-स्टार का सौरभ का जिक्र कर रही थी, जो टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण बने थे। ]अभी वो वेब सीरीज में एक ब्रा-फिटर की भूमिका निभा रहे है।