बॉलीवुड से पीपिंगमून एक और बड़ी खबर लेकर आया है। एयर डेक्कन के मालिक Capt. G.R. Gopinath. के ज़िन्दगी पर बनी फिल्म सोरराई पोटरु का हिंदी रीमेक खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार करने वाले हैं। सोरराई पोटरु दक्षिण कि सुपर हिट फिल्म है। तमिल के ओरिजनल वर्जन में साउथ के सुपर स्टार स्टार सूर्या शिवकुमार (Suriya Sivakumar) न काम किया था। पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी जिसके बाद फिल्म ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था। हालाँकि कोरोना काल का असर इस फिल्म पर भी रहा था थिएटर बंद होने कि वजह से मेकर्स ने फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया था।
फिल्म में सूर्या शिवकुमार की खूब तारीफें हुईं और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। अब इस बात कि पुष्टि हो गई है कि फिल्म का हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है जिसमे अक्षय कुमार एक्टर सूर्या शिवकुमार कि जगह नज़र आएंगे। तमिल का निदेशन करने वाले डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ही हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट करेंगी।
Capt. G.R. Gopinath. कि ज़िन्दगी से प्रेरित
'सूरराई पोटरू' कि खानी एयर डेक्कन के मालिक Capt. G.R. Gopinath. कि ज़िन्दगी से प्रेरित बताई जाती है। और 'सूरराई पोटरू'का अर्थ है बहादुर की प्रशंसा। 'सूरराई पोटरू' कि कहानी है एक इंसान की जिसने देश में आम आदमी की हवाई यात्रा के सपने को पूरा किया। एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ के जीवन पर आधारित ‘सूरराई पोटरू’ को देश विदेश में काफी सरहाना हासिल हुई। 78वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है। प्राइम वीडियो की ही सहयोगी रेटिंग एजेंसी ने इसे दुनिया की सार्वकालिक महानतम फिल्मों में भी शामिल करने की कोशिश की।
Soorarai Pottru ने IMDB रैंकिंग में छोड़ा सबको पीछे छोड़कर रिकॉर्ड बनाया था
तमिल एक्टर सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) IMDB पर मोस्ट रैंक्ड फिल्मों में शामिल किया गया था। IMDB पर फिल्म को तीसरा स्थान मिला है और 'सोरारई पोटरु' ने 9.1 अंक हासिल किए थे। इससे ऊपर बस दो हॉलीवुड फिल्में हैं, जिनका नाम 'शव्शांक रिडेम्पशन' (Shawshank Redemption) और 'गॉडफादर' (Godfather) है।
फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। कोरोना वायरस ब्रेकडाउन के बीच सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में सूर्या की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म को शांघाई फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।