By  
on  

Sushant Singh Rajput Case - सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB को बड़ी कामयाबी नौ माह से फरार चल रहे ड्रग माफिया साहिल शाह (फ्लैको) गिरफ्तार 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कि संदेहास्पद मौत कि जांच कर रही एजेंसी NCB को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में दुबई के ड्रग माफिया साहिल शाह उर्फ फ्लैको को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, एनसीबी साहिल की तलाश में थी जो पिछले नौ महीने से फरार था।

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निकटतम पड़ोसी साहिल शाह का नाम पहली बार तब सामने आया जब एजेंसी ने पहले दो आरोपियों, करण अरोड़ा और अब्बास लखानी को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में साहिल शाह के नाम का खुलासा किया था। तब से ही तमाम एजेंसियां साहिल शाह कि तलाश में जुटी थी। 

तफ्तीश में सामने आया था कि साहिल शाह राजपूत समेत बॉलीवुड के कई नामी लोगों को ड्रग तस्करों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करता था। NCB के मुताबिक हम लगतार उसकी तलाश में छापेमारी कर रहे थे। हमारे दबाव और गिरफ़्तारी के डर से साहिल शाह ने बुधवार को एनसीबी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

एनसीबी के मुताबिक, अप्रैल 2021 में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों से 310 ग्राम गांजा जब्त करने के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। दो लोगों, गणेश शेरे और सिद्धांत अमीन की गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने साहिल शाह के फ्लैट पर छापा मारा था, लेकिन वह फरार हो गया था। राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे।

मामले कि जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित अब तक कई लोगों कि गिरफ़्तारी कर चूक है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमे रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत का हाउस कीपर दीपेश सावंत, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, अब्बास लखानी और करण अरोड़ा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा रिया के ड्रग्स चैट में जया साहा, श्रुति मोदी और होटल व्यवसायी गौरव आर्या का भी नाम शामिल है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive