टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल तेजस्वी प्रकाश कलर्स के टीवी रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 15' का विजेता बन गयीं हैं। तेजस्वी ने बिग बॉस ट्रॉफी के साथ ₹40 लाख का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा क्रमशः पहले व दूसरे रनर-अप रहे और ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी फिनाले में जगह नहीं बना सकीं। शीर्ष तीनों प्रतिभागियों ने घर के अंदर 121-दिन बिताए थे।
'बिग बॉस 15' के फाइनल कंटेस्टेंट में शिल्पा शेट्टी कि छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और करण कुंद्रा मुकाबले में थे। लेकिन जल्द ही शमिता शेट्टी वोटिंग से बाहर हो गयीं।एक्टर करण कुंद्रा पर भी कम वोटिंग की वजह से बहार हो गए। फैंस को बड़ा झटका लगा जब फिनाले के दिन तेजरन की जोड़ी टूट गई। फिनाले में टक्कर तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई। इस टक्कर में तेजस्वी प्रतीक पर भारी पड़ीं और पब्लिक ने बम्पर वोट के साथ उनको शो की विजेता बना दिया। इस बार करण कुंद्रा और बिग बॉस हाउस की लड्डू शो की विजेता रही। यही नहीं, वह नागिन 6 में भी नजर आएंगी।
प्रतीक को हरा कर बनीं विनर
फिनाले में टॉप 2 में तेजस्वी और प्रतीक के बीच कड़ी टक्कर थी। शो में मौजूद सभी लोग प्रतीक को विनर मान रहे थे। यहां तक सोशल मीडिया पर भी प्रतीक के नाम की चर्चा थी पर इस बार की ट्रॉफी तेजस्वी के नाम लिखी थी। इसलिये उन्होंने फाइनल मुकाबले में प्रतीक को हरा कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
बिग बॉस फिनाले में पहला महत्वपूर्ण फैसला निशांत भट्ट ने लिया। बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये के बैग को चुनने और शो को छोड़ने का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर को निशांत भट्ट ने लपक लिया और उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। अगर बिग बॉस 14 की बात करें तो पैसों का बैग लेकर शो छोड़ने का फैसला राखी सावंत ने किया था। लेकिन राखी सावंत इस बार टॉप 5 में भी नहीं आ सकीं।
कौन हैं तेजस्वी प्रकाश?
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में लीड रोल प्ले किया था। इस शो ने उन्हें एक पहचान दी। इसके बाद वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' में नजर आईं। खतरों के खिलाड़ी के बाद तेजस्वी ने बिग बॉस में एंट्री ली और जीत कर ही बाहर निकलीं। कम वोटों के आधार पर करण कुंद्रा टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाये। वहीं, शमिता विनर बनने से चूक गईं। निशांत भट्ट बिग बॉस 15 के टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। पर फाइनल में पहुंच कर उन्होंने 10 लाख रुपये का सूटकेस उठा कर खुद को विनर की रेस से अलग कर लिया।