By  
on  

न्‍यू ईयर पर नहीं होगा सनी लियोन का डांस, मंत्री ने कहा- 'भरतनाट्यम करें'

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोन हर साल की तरह इस साल भी कर्नाटक में होने वाली एक न्यू ईयर पार्टी में शिरकत करने वाली थी, लेकिन इसका कुछ संगठनों ने काफी विरोध किया. इस सबको देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सनी लियोन के इवेंट पर रोक लगा दी है. कर्नाटक के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने संगठनों के विरोध का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने ही पुलिस कमिश्नर को कहा था कि वो सनी को इस इवेंट की इजाजत ना दे.

मिरर नाउ से रामालिंगा ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा था सनी लियोन इवेंट की अनुमति ना दें. उन्होंने प्रोग्राम करने के लिए अनुमति ली थी. उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे म्यूजिक या भरतनाट्यम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइजर्स इवेंट तभी कर सकते हैं, जब सनी लियोन की परफॉर्मेंस हटा दी जाए.

'कर्नाटका रक्षणा वैदिके युवा सेना' नाम के एक संगठन ने सनी लियोन के कार्यक्रम का विरोध किया है. इस पार्टी के प्रवक्‍ता का कहना है, 'सनी लियोन एक पॉर्न एक्ट्रेस हैं, उन्हें कन्नड़ सभ्यता और संस्कृति की कोई समझ नहीं है. उनको देखकर हमारे युवाओं और विद्यार्थियों का भटकाव होगा. घर में क्या पहनती हैं, लेकिन अगर उन्हें यहां आना है तो उन्हें साड़ी पहन कर परफॉर्म करना होगा. हम उन्हें यहां 'नंगा नाच' नहीं करने देंगे.

Recommended