अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनके नाम से फिल्में चलती हैं. 2021 में अक्षय कुमार ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. इनमें से एक 'अतरंगी रे' भी है. 2021 की तरह 2022 में भी अक्षय कुमार की फिल्मों का जलवा कायम रहेगा. हर साल की तरह 2022 में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं. इस साल अक्षय की एक नहीं, बल्कि 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिनमें अक्षय कुमार दमदार भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं.
इस बीच अक्षय ने अपनी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की शूटिंग भी खत्म कर ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, ‘आज मेरी फिल्म राम सेतु का आखिरी दिन है. रामसेतु को बनाने के लिए वानर सेना, और मेरी फिल्म रामसेतु को बनाने के लिए मेरी सेना फिल्म सेट पर जश्न मनाते हुए. इस दौरान फिल्म की टीम रैप अप का जश्न मना रही है.’
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने फिल्म बनाते वक्त बहुत कुछ सीखा है. यह मानो फिर से स्कूल जाने जैसा था. बड़ी मेहनत की है हम सबने, बस आपका प्यार चाहिए.’
Here’s to the wrap of yet another amazing project #RamSetu. I learned so much during the making of this film, it was like going to school all over again . बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए pic.twitter.com/v5ywciUu8F
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2022
अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, अरुणा भाटिया , विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म के रचनात्मक निर्माता डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं.
जनवरी महीने में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज को तैयार है. ऐतिहासिक कहानी पर बनी फिल्म रिलीज से पहले विवादों में आ चुकी है. इधर कोरोना का संकट भी गहराता जा रहा है. ऐसे में देखते हैं कि खिलाड़ी कुमार इन सारी मुसीबतों से कैसे लड़ कर आगे बढ़ते हैं.
अक्षय कुमार के फैंस को उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' का भी लंबे समय से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन फरहद समजी ने किया है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. 'अतंरगी रे' के बाद अक्षय कुमार आनंद एल रॉय की 'रक्षा बंधन' में दिखाई देंगे. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित होगी. इन सबके अलावा इस साल अक्षय कुमार की 'गोरखा' और 'ओह माई गॉड 2' भी रिलीज होनी है. दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, जिनके हिट होने की पूरी उम्मीद है.
मतलब ये है कि 2021 की तरह 2022 में खिलाड़ी कुमार अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. बस देखना ये है कि अक्षय कुमार इन फिल्मों को कोरोना के ग्रहण से कैसे बचाते हैं.