By  
on  

कंडोम बैन के खिलाफ राखी सावंत ने उठाई अपनी आवाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और सनी लेओनी के बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत कंडोम के एंडॉर्स कर रही हैं. कंडोम बैन को लेकर जहां कुछ लोग खुश है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो खुलेतौर पर इसका विरोध कर रहे हैं.

बेबाक अंदाज के लिए पॉपुलर राखी सावंत ने कहा, 'कंडोम का और अधिक विज्ञापन होना चाहिए, जिससे अधिक सावधानी बरती जाएगी. उदाहरण के लिए स्वयं को एड्स से बचाने के लिए लोगों को पता चल जाएगा कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जाना चाहिए. मैं कंडोम का विज्ञापन एक सामुदायिक सेवा के रूप में कर रही हूं.'

उन्होंने कहा, 'सरकार ने सनी लियोन और बिपाशा बसु द्वारा कंडोम का विज्ञापन किए जाने पर बैन नहीं किया लेकिन जैसे ही राखी सावंत के कंडोम एड की खबर सुनी उसपर प्रतिबंध लगा दिया गया. क्या सरकार डर गई. क्या उन्हें पहले ही इस एड को देखकर कोई समस्या नहीं हुई कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच कंडोम के एड पर प्रतिबंध लगा दिया.

राखी का गुस्सा ख़त्म नहीं हुआ उन्होंने कहा, अगर कंडोम एड बंद हो जाएगा तो भारत में हर व्यक्ति एड्स की समस्या से जूझेगा. बच्चे सोयेंगे और उन्हें पता नहीं चलेगा कि कंडोम क्या है. जब तक वो विज्ञापन नहीं देखेंगे उन्हें एहतियात के बारे में कैसे पता चलेगा.

राखी का मानना है की प्रधानमंत्री मोदी उनकी मदद करेंगे. उनका कहना है कि सर्कार ने हमेश वैध नियम बनाए हैं लेकि कंडोम एड पर प्रतिबंध ऐसा लग रहा है जैसे मुझे टारगेट किया जा रहा हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive