अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से लेकर पीएम मोदी के 'सेल्फी विथ डॉटर' पर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चाओं में रहनेवाली ऋचा चड्ढा का आज 30 वां जन्मदिन है. ऋचा का जन्म 28 दिसम्बर 1988 पंजाब के अमृतसर में हुआ था, जिसके बाद उनका बचपन दिल्ली में बीता. उन्होंने दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से अपनी शुरूआती पढ़ाई की और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टेफन कॉलेज से इतिहास में स्नाक किया.
पढ़ाई के बाद वे मुंबई आ गईं और उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की. उन्होंने कुछ समय तक थियेटर भी किया, जिसके बाद उन्हें फिल्म 'ओये लक्की लक्की ओये' में चांस मिला. इसके बाद तो जैसे ऋचा ने रुकना ही नहीं सीखा और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से अपनी अभिनय कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक दमदार अभिनेत्री के रूप में देखा जाने लगा.
उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में फुकरे, शॉर्ट्स, राम-लीला, गैंग्स ऑफ वासेपुर 1, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 ,मसान शामिल हैं. जहां उनकी आनेवाली फिल्मों में मै और चार्ल्स, सुधीर मिश्रा की देवदास और पूजा भट्ट की फिल्म कैबरे शामिल हैं.