टीकू वेड्स शेरू की 20-साल की ऐक्ट्रेस अवनीत कौर ने इतनी कम उम्र में अपने कमाई के दम पर ₹80 लाख से अधिक की रेंज रोवर खरीदी है। अवनीत ने खुद इसकी जानकारी फैंस से अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अवनीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई गाड़ी के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "यह मेरे सपनों के...सच होने का साल है।" अवनीत ने कार खरीदने की ख़ुशी में अपनी फैमिली के साथ केक काटकर सेलिब्रेट भी किया।
अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने इस SUV का कौन सा वेरिएंट लिया है। बता दें कि रेंज रोवर वेलार की एक्सशोरूम कीमत 86.75 लाख रुपये है। अवनीत अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से डेब्यू कर रही हैं और फिल्म की निर्माता कंगना रनौत हैं।इससे पहले भी अवनीत फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी यह पहली फिल्म होगी। गौरतलब है कि अवनीत को सबसे पहले साल 2010 में रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।
कई विज्ञापन में भी आयीं हैं नज़र
अवनीत कौर आज के टाइम में टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। इससे पहले अवनीत केवल लाइफबॉय के ऐड में नजर नहीं आई हैं, बल्कि उन्हें हीरो हौंडा, क्लिनिक प्लस और कोका कोला के ऐड में भी देखा जा चुका है। ऐड की दुनिया में धूम मचाने के साथ अवनीत टीवी इंडस्ट्री पर भी राज कर रही हैं। अवनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मेरी मां' से की थी। इसके बाद उन्हें ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं' और ‘झलक दिखला जा 5' में देखा गया। लेकिन असल मायने में अवनीत को पॉपुलैरिटी ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा' शो में जैस्मिन की भूमिका निभाकर हासिल हुई. इसमें वे सिद्धार्थ निगम के साथ नजर आई थी।