By  
on  

लता मंगेशकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए PM मोदी रवाना, अमिताभ सहित कई दिग्गज भी पहुंचे

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है। अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। पार्क में भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों की टीम शिवाजी पार्क पर तैयारियों का निरीक्षण खुद कर रही है। शिवाजी पार्क में एक मीडिया स्टैंड बनाया है। करीब 15 हजार फुट जगह को शिवाजी पार्क मैदान में बीचो-बीच लोहे के स्टैंड से राउंड ब्लॉक किया गया है, अंदर सीमेंट के ब्लॉक से कुंड बनाया गया है जिसपर लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन पहुंचे

दूसरी तरफ सुर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ उनके घर पहुंचे हैं।  लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके घर प्रभु कुंज ले जाया गया है। पार्थिव शरीर के दर्शन के लोगों जुटने लगे हैं। अनुपम खेर, मधुर भंडारकर और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियां लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची हैं। 

 

मुम्बई BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया है कि शाम 6.30 बजे लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया जाएगा।ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके घर प्रभा कुंज के लिए रवाना हो गया। कुछ देर में लता मंगेशकर की अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर प्रभा कुंज में रखा जाएगा।

शोक में झुका तिरंगा

लता मंगेशकर के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन और संसद भवन पर तिरंगा झंडा आधा झुका दिया गया है। लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा।

Recommended

PeepingMoon Exclusive