By  
on  

लता मंगेशकर को पीएम Narendra Modi ने दी श्रद्धांजलि, शुरू हुई अंतिम संस्कार की प्रक्रिया 

पीएम मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर लता मंगेशकर को पुष्प अर्पण करके अंतिम विदाई दी। नंगे पैर पीएम मोदी पार्थिव शरीर के पास पहुंचे । भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था । इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया. लता लगभग एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी संग उनकी टीम लता की देखरेख और इलाज कर रहे थे. आज लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई हैं। 

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। 92 साल की लता मंगेशकर कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती की गई थी लेकिन लगातार उनकी सेहत में उतार चढ़ाव जारी रहा। आज फिर उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस बीच प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि
देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की शांति। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive