बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो, 'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। प्रवीण कुमार ने 74 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। ख़बरों के एक्टर प्रवीण कुमार सोबती काफी लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान थे।आपको बता दें कि प्रवीण कुमार सोबती ने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था।
एक्टर प्रवीण कुमार की बात करें तो वे 6 फुट से भी ज्यादा लंबे थे। उन्होंने अपने कद काठी के साथ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।वे अपनी जिंदगी के 74 बसंत देख चुके थे। आपको याद हो तो जो पिछले साल लॉकडाउन में दूरदर्शन पर फिर प्रसारित की गई थी।
प्रवीण कुमार महाभारत सीरियल के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वो कई फिल्मों में बतौर विलेन भी परदे पर आ चुके हैं। प्रवीण कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं। लेकिन महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए थे। उन्हें भीम के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
बहुत काम लोग जानते हैं की प्रवीण कुमार एक्टिंग में आने से पहले स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव थे। वे एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। प्रवीण ने एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल्स जीते थे। हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने ओलंपिक में दो बार देश का प्रतिनिधित्व भी किया था। एक्टिंग को भी छोड़ दिया था और वजीरपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) को ज्वॉइन करके राजनीति में शामिल हो गए। बाद में प्रवीण कुमार आप छोड़कर भाजपा का हिस्सा बन गए थे.
महाभारत के भीम प्रवीण कुमार के अंतिम दिन मुश्किल में गुजरे। वे आखिरी दिनों में फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रहे थे। जानकारी के मुताबकि, प्रवीण लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी।