भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने प्लांट-बेस्ड मीट प्रोडक्ट्स के घरेलू ब्रांड ब्लू ट्राइब में निवेश करने के साथ ही उसके ब्रांड एंबेसडर भी बन गये हैं। Blue Tribe Foods का हेड ऑफिस मुंबई में है। इसकी स्थापना संदीप सिंह (Sandeep Singh) और निक्की अरोड़ा सिंह (Nikki Arora Singh) ने की थी।
अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को कहा, “विराट और मैं हमेशा पशु प्रेमी रहे हैं। हमें मांस-मुक्त जीवन शैली अपनाने का फैसला लिए हुए कई साल हो गए हैं। ब्लू ट्राइब के साथ सहयोग लोगों को यह बताने के लिए एक कदम है कि कैसे वे अधिक जागरूक हो सकते हैं और प्लांट-बेस्ड डाइट को अपनाकर धरती को कम प्रभावित कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इसकी आवश्यकता को समझना चाहेंगे और इस प्रकार यह पृथ्वी और जीवन की मदद करेगा।”
आपको बता दें कि यह कंपनी खाने की हैं। जिसमें आपको नॉनवेज खाना है तो आपको वेज भोजन से नॉनवेज जैसा स्वाद और ताकत मिलेगी। इसके लिए इस जोड़ी ने प्लांट-बेस्ड मीट कंपनी में निवेश किया है। यह पहला ब्रांड है जिसे धरती को बचाने, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्लांट बेस्ड मीट को अपनाए जाने के लिए शुरुआत की गई है।
Anushka and I are thrilled to join the #PlanetFriendlyTribe ️
We all have the power to protect our planet. And @bluetribefoods's palate-friendly, planet-friendly alternatives are a great way to relish the experience of eating meat,without leaving an impact on the planet #ad pic.twitter.com/h8UGJTKjpf— Virat Kohli (@imVkohli) February 8, 2022
कंपनी के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा कि, हमारे जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव आया है और वो है प्लांट-पॉरवर्ड डाइट (plant-forward diet) अपनाना। जिसका मतलब यह होता है कि किसी भी तरह का मांस (meat) का सेवन नहीं करना है। और खाने के शौकीन लोग कभी-कभी मांस के टेस्ट को मिस करते रहते हैं। इसलिए हमने यह प्रोडक्ट में अपना निवेश किया हैं। बताते चले कि अनुष्का और विराट खाने के शौकीन हैं।
हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी Vamika की पहली झलक सामने आई थी। जिसे लेकर दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था, हम अपनी बेटी की निजता की रक्षा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि वामिका आम जीवन का लुत्फ उठाएं। इसलिए हाल ही में विराट कोहली ने मीडिया से अनुरोध किया था कि वे उनकी बेटी को कैमरे से दूर रखें।