By  
on  

'गंगूबाई काठियावाड़ी' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी हुमा कुरैशी, हुमा ने कहा- ‘मैं फिल्म को लेकर उत्सुक हूं’

 

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में आलिया ,गंगूबाई काठियावाड़ी' की भूमिका में नजर आयेगी। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरैशी भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाली हैं।

हुमा कुरैशी ने बताया,“मैं बहुत उत्साहित हूं, कि संजय सर की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल अपीयरेंस कर रही हूं। मैं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बहुत उत्सुक हूं और अपनी फिल्म वलीमाई को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं, जोकि एक स्पेशल फिल्म है।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

अवंतिका दसानी हुमा कुरैशी संग 'मिथ्या' से करेंगी डेब्यू

सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी अब एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं। अवंतिका जी5 की वेब सीरीज मिथ्या से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। इस सीरीज में अवंतिका हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगी, जो लीड रोल निभा रही हैं। सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिस पर हुमा और अवंतिका को दिखाया गया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq)

इस सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि रोहन सिप्पी निर्देशक हैं। सीरीज में 6 एपिसोड्स हैं। हुमा और अवंतिका के साथ परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी दार्जिलिंग में स्थापित की गयी है। सीरीज में हुमा हिंदी साहित्य की प्रोफेसर के किरदार में हैं, जबकि अवंतिका उनकी स्टूडेंट बनी हैं। कहानी इन दोनों के किरदारों के मनोवैज्ञानिक टकराव पर आधारित है, जो क्लास रूम में शुरू हुआ था और इसकी परिणीति काफी संजीदा होती है। 

मिथ्या, 2019 की अंग्रेजी वेब सीरीज चीट का आधिकारिका रूपांतरण है, जिसमें कैथरीन केली, मौली विंडसर और टॉम गुडमैन-हिल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। निर्देशक रोहन सिप्पी ने सीरीज को लेकर जानकारी दी कि मिथ्या एक पल्पी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जो इंसानी जहन में उतरती है। उम्मीद है कि यह दर्शकों को झकझोर कर रख देगी।'

Recommended

PeepingMoon Exclusive