बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय होती हैं और जो नहीं हैं उनके बीच भी. कभी वो अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कभी अपने किसी इंटरव्यू में दिये बयानों को लेकर. इनदिनों कंगना अपने आनेवाले रियेलिटी शो लॉक्स अप को लेकर ट्रेंड में हैं. लेकिन इस बीच भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने उनके बयानों को लेकर भी अपना मत प्रकट किया.
आप राजनीति में शामिल हो रही हैं तो...
अनफ़िल्टर्ड विद समदीश इंटरव्यू में जब मनोज से पूछा गया कि क्या वह उनसे डरते हैं. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि आपको अपनी राय इतनी विस्फोटक नहीं रखनी चाहिए कि वह सीधे उनके (उसकी राय) के साथ हिट हो." उन्होंने उदाहरण साझा करते हुए कहा, "कलाकारों का एक धर्म होता है, या अगर आप राजनीति में शामिल हो रही हैं तो आपको इसे स्पष्ट रूप से बताना चाहिए." जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या वह सक्रिय राजनीति में शामिल होंगी, लेकिन मनोज ने सवाल टाल दिया.
अपमान करना हमारी संस्कृति में नहीं
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "मैं समझ गया कि जब उसने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बात की थी, और मुझे लगता है महाराष्ट्र राज्य सरकार भी उस पर थोड़ी कठोर थी. वह भी सही नहीं था. लेकिन आपको विनम्र रहना चाहिए. आपको अपने विचार रखना चाहिए, लेकिन किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है, मुख्यमंत्री का पद धारण करने वाले व्यक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए.
कंगना मर्यादा खो जाती है
मनोज तिवारी ने आगे कहा, लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में भी ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश में बड़े पदों पर बैठे लोगों का सम्मान करना चाहिए. हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ. मर्यादित भाषा होनी चाहिए और कंगना कभी-कभी भाषा में मर्यादा खो जाती है."