मराठी और हिंदी सिनेमा के एक्टर अमोल पालेकर को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता को कल देर रात उनकी पत्नी अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल के मुताबिक अमोल पालेकर पहले से ही अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज चल रहा है। उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें भर्ती कराया गया है। दीनानाथ अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि वे ठीक हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है।
उनकी पत्नी संध्या गोखले ने मीडिया को बताया कि वो अब ठीक हो रहे हैं और पहले से उनका स्वास्थ्य काफी बेहतर है। अमोल पालेकर की तबीयत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है।
अमोल पालेकर की पत्नी ने कहा कि अब उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है। अमोल पालेकर को उनकी पुरानी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 साल पहले भी उन्हें इसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अमोल पालेकर के 70 और 80 के दशक में रजनीगंधा, छोटी सी बात, नरम गरम, गोलमाल, चितचोर, भूमिका, श्रीमान श्रीमती, अनकही, रंग-बिरंगी, घरोंदा, सावन, बातों बातों में जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर मध्यमवर्गीय नायक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
अमोल पालेकर ने बाजीरावच बेटा (1969) मराठी फिल्म शांतता ! कोर्ट चालू आहे (1971) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अमोल पालेकर की पहचान हिंदी-मराठी फिल्मों के अभिनेता के अलावा एक मंजे हुए रंगमंच कलाकार, निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी होती है। उन्होंने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को लेकर 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'पहेली' का निर्देशन भी किया था।