स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। गुरुवार को उनका पूरा परिवार अस्थि संचय के लिए नाशिक पहुंचे। लता जी की अस्थियों को विधि विधान के साथ तीन कलशों में रखा गया। मंगेशकर परिवार की तरफ से कुल 2 पंडितों ने आदिनाथ के साथ पूरे विधि विधान से अस्थियों की प्रकिया पूरी की।जिसके बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थियां नासिक स्थित गोदावरी में विसर्जित की गईं। लताजी. के परिवार ने गोदावरी घाट पर अस्थि विसर्जन किया। इस दौरान उनके भतीजे आदिनाथ ने धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक कलश से अस्थियां नदी में प्रवाहित कीं।
बता दें कि 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में लताजी (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया। लता जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया था। सोमवार सुबह लता मंगेशकर की फैमिली ने अस्थियां एकत्रित की थीं। यहां पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंपा गया था।
नासिक समेत इन 3 जगहों पर होगा अस्थि विसर्जन :
लता जी का अस्थि विसर्जन नासिक के रामकुंड में किया गया। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश को काशी स्थित गंगा में विसर्जित किया जाएगा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा, हरिद्वार में भी लता मंगेशकर की अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा।