By  
on  

एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता का निधन, लव इन शिमला' फिल्म से बतौर एक्टर की थी शुरुआत

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का आज सुबह निधन हो गया। रवीना के पिता रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन घर पर ही हुआ है। अपने पिता के निधन की खबर खुद रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है। अपने पिता को याद करते हुए रवीना ने उनके साथ कई तस्वीरें शेयर की है। 

अपने पिता को याद करते हुए रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। रवीना ने पिता की मृत्यु होने पर उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही रवीना नोट भी लिखा है जिसे पढ़कर आपकी आंखे नम हो सकती हैं। 

रवीना टंडन ने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि , 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा.' रवीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट पर अपनी संवेदनाएं दी हैं। एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कमेंट किया, 'तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं।' कई सेलेब्स ने भी रवीना टंडन को इस मुश्किल समय में प्यार भेजा है। 

रवीना के पिता रवि टंडन ने 1960 में 'लव इन शिमला' फिल्म से बतौर एक्टर शुरुआत की थी। यही नहीं, इस फिल्म में वह असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे।  लेकिन 1973 में 'अनहोनी' फिल्म से लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन गए। रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी, 1935 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने अनहोनी, अपने रंग हजार, एक मैं और एक तू, नजराना, मजबूर, खुद्दार और जिंदगी जैसी फिल्में बनाई थीं। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive