By  
on  

क्‍या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी 'फुकरे रिटर्न्‍स'?

फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके फिल्म धमाकेदार बिजनेस कर रही हैं. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दूसरे रविवार उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की है.

तरण के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे वीकएंड पर 15.56 करोड़ रु. कमाए. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 66.11 करोड़ रु. पहुंच गया है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/942642740046675968

50 करोड़ रुपए कमाने के बाद 'फुकरे रिटर्न्स' ने अपने दूसरे हफ्ते की कमाई शुरू कर दी है. दूसरा शुक्रवार इसे 3.31 करोड़ रुपए दे गया. शनिवार को 5.51 करोड़ रुपए मिले और संडे को 7.10 करोड़. अब कुल कमाई 66.11 करोड़ रुपए हो गई है. पहले हफ्ते में इसने 50.30 करोड़ रुपए कमाए थे.

जिस रफ्तार से 'फुकरे रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उस लिहाज से यह साल की सुपरहिट फिल्म बन गई है. आने वाले शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज होगी. ऐसे में 'फुकरे रिटर्न्स' के पास ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या 22 दिसंबर से पहले तक फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा छूने में कामयाब होगी या नहीं?

सेंसर बोर्ड ने 'फुकरे रिटर्न्स' को बिना किसी कट के 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे कर पास किया. इसे 1200 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था.

मालूम हो कि, 'फुकरे रिटर्न्स' साल 2013 में रिलीज फिल्म 'फुकरे' की सीक्वल है, जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और अली फजल ने लीड रोल निभाया है. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रु. बताया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=ESwJ3ZhUI4Y

Recommended

PeepingMoon Exclusive