बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर खुलकर अपनी बातें रखती हैं। देश के हर राजीनतिक माहौल पर सोनम अपनी बात ज़रूर कहती हैं। हाल में ही उन्होंने कर्नाटक से शुरू हुए 'हिजाब विवाद' को लेकर देशभर में जो बहस छिड़ी हुई उस पर भी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर अपनी राय जाहिर की थी। सोनम के हिजाब को लेकर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर भी चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इस बार सोनम फिर चर्चा में हैं मगर किसी और वजह से, सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा पर जो आरोप लगे हैं वो बेहद गंभीर हैं।
फिलहाल सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ इन दिनों लंदन में हैं। लेकिन अब उनके पति पर टैक्स चोरी और बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगा है। एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर आरोप है कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय शिपिंग कंपनी के साथ मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। इतना ही नहीं आनंद आहूजा ने टैक्स और कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए कथित रूप से कागजों से छेड़छाड़ की है। अब ये मामले के सामने आने के बाद जांच शुरू हो गई है।
जानिए पूरा मामला ?
Does anyone know someone at @MyUS_Shopaholic - I’ve been having HORRIBLE experience recently. They are holding items improperly, rejecting formal paperwork & refusing to acknowledge any reasoning.
— anand s ahuja (@anandahuja) January 26, 2022
दरअसल आनंद आहूजा पर जो आरोप लगे हैं उसके मुताबिक , व्यवसाई आनंद आहूजा ने जनवरी महीने में कंपनी से किसी एक शिपमेंट में देरी का जिक्र किया था और बाकायदा आनंद आहूजा ने एक ट्वीट भी किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि,'क्या कोई MyUS शॉपहॉलिक के बारे में जानता है। मेरा तो बहुत खराब अनुभव रहा है। वह एक तो सामान को बहुत गलत तरीके से हैंडल करते हैं। फॉर्मल पेपरवर्क को रिजेक्ट कर देते हैं और बिना कारण बताए मना भी कर देते हैं।'
आनंद आहूजा ने ट्विटर पर जो शिकायत की थी उसके जवाब में कंपनी ने जवाब दिया था। जी दरअसल कंपनी ने स्पष्ट किया था कि 'समस्या उनकी तरफ से नहीं बल्कि आनंद अहूजा द्वारा दिए गए दस्तावेजों में थी।'
इतना ही नहीं कंपनी MyUS शॉपहॉलिक ने आगे दावा किया कि आनंद आहूजा ने इनवॉइस में जो अमाउंट लिखा गया था वह किए गए भुगतान के 90 पर्सेंट काम था। कंपनी का कहना है कि सही जानकारी मुहैया कराना उनकी कानूनी जिम्मेदारी है। 'MyUS और आनंद आहूजा दोनों इंटरनेशल एक्सपोर्ट रूल्स के अधीन हैं। और हमें उनको फॉलो करना चाहिए।'
अपने ऊपर लगे आरोपों पर आनंद आहूजा ने कंपनी को स्पष्टीकरण दिया है। आनंद आहूजा ने अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में कहा, 'आपको पहले खुद ये गलत इल्जाम लगाने से पहले देखना चाहिए क्योंकि आप ही ने PDF रेसिप्ट और बैंक स्टेटमेंट्स को मानने से इनकार कर दिया था। जिससे आप मुझसे और पैसे ऐंठ सकें। और लेट फीस लेने के लिए मेरे सामान को लंबे समय तक रोक सकें। खैर, जो भी है, खैर, अब सारे आइटम्स वहां से हटा लिए हैं और अपना अकाउंट भी बंद कर दिया है।'