बॉलीवुड एक्ट्रेस,आइटम गर्ल और बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत ने अपनी ज़िन्दगी को लेकर बहुत बड़ा एलान कर दिया है। ये खबर राखी सावंत और उनके पति रितेश पांडेय को लेकर है। पहले तो राखी सावंत ने सबको ये कहकर हैरान कर दिया था की उनकी शादी हो चुकी है लेकिन फिलहाल वो पति को सामने नहीं लाना चाहती हैं। फिर उनकी बिग बॉस में इंट्री हुई तो उन्होंने कहा वो शो में ही अपने पति को सामने लाएंगी। कई दिनों तक इसे लेकर भी वो कई तरह के दावे करती रहीं। आखिरकार उनके पति रितेश पांडेय की शो में अचानक इंट्री भी हो गई और राखी ने अपने और रितेश के रिश्ते को लेकर कई दावे किये। घर में रहने के दौरान भी राखी और उनके पति का रिश्ता कुछ ठीक नहीं था। बाद में कहा की बाहर निकलकर दोनों सब कुछ ठीक कर लेंगे।
लेकिन बाहर आते ही आज जब सारा देश वैलेंटाइन डे मन रहा है तो राखी ने एक खबर देकर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर राखी ने एलान किया की वो और पति रितेश अलग हो रहे हैं।
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम (Rakhi Sawant Instagram) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मेरे दोस्त और प्रियजनों से मैं कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश अब अलग हो रहे हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में काफी कुछ हुआ और कुछ चीजें ऐसी थीं जो कंट्रोल नहीं हो सकीं। इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। ’ वहीं राखी सावंत ने इस बात पर भी दुख जताया कि ये सब वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले हो रहा है। लेकिन उनके मुताबिक ये फैसला काफी जरूरी था जो दोनों के लिए ठीक होगा।
कैसे नीरू सावंत बनीं आइटम गर्ल राखी सावंत
राखी सावंत अपने काम से ज्यादा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुंबई में हुआ। उनके पिता मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। पिता के निधन के बाद उनकी माँ जया सावंत ने ही उनकी और उनके भाई राकेश सावंत की परवरिश की थी। राखी के भाई राकेश सावंत पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं।
राखी सावंत ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम की है। एक इंटरव्यू में राखी ने बताया था कि पहले वह खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। लेकिन धीरे-धीरे उनमें आत्मविश्वास आया और वह आगे बढ़ती चली गईं। राखी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म छोटी-मोटी और कम बजट फिल्म अग्निचक्कर से की।
मिला आइटम गर्ल का टैग
साल 2003 में राखी ने फिल्म चुरा लिया हैं तुमने में एक आइटम सांग पर डांस किया। इसके बाद राखी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटे रोल किए । 2005 में एक वीडियो एल्बम परदेशिया किया जिसके बाद राखी को उनके बोल्ड अवतार को देखते हुए कई फिल्मों में आइटम गर्ल का काम मिला।
टुक-टुक देखें से लेकर कई आइटम सांग करने के बाद राखी को आइटम गर्ल का टैग मिला। जैसे ही फिल्मों में लीड एक्ट्रेस या बड़ी एक्ट्रेस ने ही आइटम सॉन्ग पर डांस करना शुरू किया, राखी को काम मिलना बंद हो गया।