बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म 'बबली बाउंसर' की शूटिंग शुरू कर दी है। तमन्ना ने फिल्म 'बबली बाउंसर' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी फिल्म के सेट से अपने लुक की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस फोटो में उनके साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में तमन्ना ने लिखा, “घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बनगी। आज से शूट शुरू।”
बताया जा रहा है कि फिल्म 'बबली बाउंसर' की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें तमन्ना 'बबली बाउंसर' के लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल के अंत तक फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जा सकता है।
तमन्ना भाटिया भी अपनी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं। तमन्ना की मानें तो, ‘बबली बाउंसर का किरदार ऐसा है कि इसकी कहानी सुनते ही मुझे इससे प्यार हो गया। ये एक बहुत मजेदार किरदार है। मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों में महिला किरदारों को मजबूती से परदे पर पेश करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी अगली फिल्म की नायिका बनना ही मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’
कई साल बाद निर्देशन करेंगे मधुर भंडारकर
इसके साथ ही फिल्मकार मंधुर भंडारकर कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म को शीर्षक ही 'इंडिया लॉकडाउन' दिया है।इसी के साथ वह तीन साल के बाद एक बार फिर से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन की घटनाओं पर आधारित 'इंदु सरकार' थी जो 2017 में रिलीज हुई थी।
गौरतलब है भंडारकर की पिछली फिल्म 'इंदु सरकार' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी की सरकार के दौरान लगे आपातकाल के विषय को उठाया गया था। फिल्म में उन्होंने इसे विस्तृत रूप में पेश किया था।उनकी इस फिल्म को हंगरी, बोस्निया और हर्जेगोविना में 14 और 16 दिसंबर, 2020 को छठे भारतीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाया गया था। फिल्मकार ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर की थी।