By  
on  

'कैथी' के हिंदी रीमेक 'भोला' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन के अपॉजिट होंगी तब्बू, 

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली कैथी के हिंदी रिमेक की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। कैथी के हिंदी रिमेक का नाम भोला है। इस बात की जानकारी तब्बू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है। यह फिल्म ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर आधारित है। मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। वहीं कैथी के हिंदी रीमेक का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा करे रहे हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

तमिल फिल्म ‘कैथी’ 

साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ (Kaithi Hindi Remake) के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू हो गई है।  फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं।  कैथी के हिंदी रीमेक का नाम ‘भोला’ है।  फिल्म में, अजय देवगन (AJay Devgn Bholaa) एक्टर कार्थी द्वारा निभाए गए किरदार को निभाएंगे।  अजय देवगन के फिल्म में होने से लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है।  

‘भोला’ में अजय देवगन (Ajay Devgn Tabu Film) के अपॉजिट तब्बू होंगी।  फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है, ”तब्बू को ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक के लिए फाइनल कर लिया गया है। ” अजय और तब्बू की जोड़ी पर्दे पर बेहतरीन मानी जाती रही है और उन्होंने काफी फिल्मों में साथ काम किया है।  आखिरी बार दोनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में साथ नजर आए थे। 

‘भोला’ के लिए अजय देवगन ने 11 जनवरी को मुहूर्त किया था।  उसके बाद ही, उन्होंने फिल्म  के लिए शूटिंग की, लेकिन सिर्फ 56 मिनट (सुबह 7। 44 से 8। 35 बजे) तक।  फिल्म के मुख्य एक्टर्स और और तकनीशियनों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया।  शूटिंग गोरेगांव (पश्चिम) में फिल्मिस्तान स्टूडियो में की गई थी। 

‘भोला’ का डायरेक्शन अजय के चचेरे भाई कर रहे हैं

‘भोला’ का डायरेक्शन धर्मेंद्र शर्मा करे रहे हैं, जो अजय देवगन के चचेरे भाई हैं।  फिल्म की सिनेमैटोग्राफी असीम बजाज करेंगे।  अजय के एक अन्य चचेरे भाई विक्रांत के साथ धर्मेंद्र बुधवार को उनके साथ सबरीमाला मंदिर गए थे।  केरल के सबरीमाला मंदिर में अजय ने उन सभी नियमों का पालन किया जो मंदिर में दर्शन के लिए मंदिर के बोर्ड ने तय किए हैं।  यह नियम दर्शन करने वाले हर श्रद्धालु को अपनाने पड़ते हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive