साल 2014 में 'मर्दानी' फिल्म के बाद रानी ने 'हिचकी' से कमबैक किया है. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रानी एक ऐसी महिला बनी हैं जिसे टॉरेट सिंड्रोम है. इसमें व्यक्ति को समय-समय पर हिचकी आती है.
ट्रेलर में रानी कई बार हिचकी लेती नजर आती है. ऐसा कई बार होता है जब हिचकी के कारण वह अपनी बात पूरी नहीं कर पाती. फिल्म में रानी एक ऐसी महिला बनी हैं जो टीचर बनना चाहती हैं. इसके लिए वह कई इंटरव्यू भी देती हैं. एक स्कूल उन्हें टीचर बनने का मौका देता है. जहां उनकी कुछ शैतान बच्चों से मुलाकात होती है. बच्चे उन्हें वहां बोलते हैं 'बोल तो ठीक से पाती नहीं हो हर 2 मिनट में हिचकी लेती हो.' लेकिन रानी बनी नैना माथुर का विश्वास है कि एक दिन ये बच्चे सुधर जाएंगे और भविष्य में कुछ कर दिखाएंगे. हालांकि इस बीच नैना अपनी कमजोरी के कारण टूटती भी है. लेकिन उसकी हिम्मत हमेशा उसके साथ रहती है.
https://twitter.com/yrf/status/943041680378351616
यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और प्रोड्यूज मनीष शर्मा ने किया है. संगीत जसलीन रॉयल का है. यशराज बैनर तले बन रही ये तीसरी फिल्म है जिसे मनीष प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले मनीष फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ को प्रोड्यूस कर चुके है.
https://www.youtube.com/watch?v=nLSaCFlXn-g