बॉलीवुड में एक ट्रेंड ऐसा भी देखा गया है जहां बायोपिक्स को अक्सर सराहना मिली हैं. पॉलिटिकल लीडर्स से लेकर फिल्म स्टार्स और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज तक कई ऐसी बायोपिक फिल्में बनी हैं जिन्हें दर्शकों ने सराहा है. अब इस लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री है शिव सेना के सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि बाला साहेब के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने को लेकर दो पार्टियों के बीच जंग है.
जी हां, बाला साहेब आखिर थे ही इतनी बेहतरीन पर्सनालिटी के शख्स कि उनके चाहने वालों की कोई गिनती ही नहीं है. अब उनके जीवन पर आधारित पहली फिल्म कौन बनाएगा इस रेस में एक तरफ तो हैं उनकी बहू स्मिता ठाकरे और पोते राहुल, और वहीं दूसरी तरफ हैं शिव सेना के स्ट्रॉन्गमैन और राज्य सभा एमपी संजय राउत.
हालांकि इस दिशा में प्लान बनाकर स्मिता सबसे पहले सामने आई थीं. मातोश्री से शिव सेना का झंडा लेकर चलने वाली और बाला साहेब को सहयोग देने वाली से खुद एक बॉलीवुड और टीवी फिल्म प्रोड्यूसर रह चुकी हैं. उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों और टीवी प्रोग्राम में 'हसीना मान जायेगी' (1999), 'हम जो कह न पाए' (2005, टीवी सीरियल), 'सैंडविच' (2006), 'कैसे कहें" (2007) और 'सोसाइटी काम से गई' (2011) आदि शामिल हैं. स्मिता के बेटे और बाला साहेब ठाकरे के पोते राहुल ने भी कनाडा से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है. राहुल भी खुद एक डायरेक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. साल 2011 में उन्होंने एक्ट्रेस जूही चावला को लीड रोल में साइन करके फिल्म 'राड़ा रॉक्स' बनाई थी.
जब अगस्त 2015 में स्मिता ने घोषणा की थी कि वो बाला साहेब के ऊपर एक बायोपिक बनाएंगी और उसका शीर्षक होगा 'साहेब', तो बॉलीवुड और मातोश्री में एक लहार दौड़ गई थी. उसके बाद बाला साहेब के उत्तराधिकारी और पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के साथ सम्बन्ध बिगड़ने पर स्मिता ने ठाकरे घर छोड़कर जाने का निर्णय लिया था. लेकिन अपने इंटरव्यू में स्मिता ने बताया कि खुद बाला साहेब की इच्छा थी कि वो उनके ऊपर एक फिल्म बनाएं जिसे राहुल डायरेक्ट करें. साहेब खुद उस फिल्म की स्क्रिप्टिंग के आखिरी चरण में थे और स्मिता 2015 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरु भी करना चाहती थीं. वो उस फिल्म को बाला साहेब के जन्मदिन पर 23 जनवरी 2017 को रिलीज करना चाहती थीं. पर कुछ कारणों से ऐसा हो न सका. पहले फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स संदीप सिंह और उमंग कुमार ने फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया. 'राहुल प्रोडक्शनस' के बैनर तले बन रही इस फिल्म के सीन तब तक राहुल खुद डिवाइड कर चुके थे. अफवाहें तो ऐसी भी सुनने को मिलीं कि स्मिता ने फिल्म में बाला साहेब के रोल के लिए अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से भी बात की थी. लेकिन कुछ भी प्लान के हिसाब से हो न सका.
इसी बीच संजय राउत ने मीडिया बुलाकर अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (बाला साहेब की बायोपिक फिल्म) के टीजर लॉन्च का प्लान बना डाला और इस फिल्म की मेकिंग की घोषणा भी कर डाली. यह टीजर लॉन्च बुधवार को ग्रैंड हयात होटल में होगा. प्रोग्राम में श्री बाला साहेब के सम्मान में अमिताभ बच्चन भी उपस्थित होंगे.
राउत की इस फिल्म का टाइटल होगा 'ठाकरे' और इसमें लीड रोल में होंगे नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी. एक सूत्र के मुताबिक, 'नवाज इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं और बाला साहेब के लुक के साथ भी वो पूरा न्याय करेंगे. बाकी सवालों पर राउत ने कहा है कि टीजर लॉन्च में आने पर लोगों को सभी जवाब मिल जाएंगे.
अब ऐसे में स्मिता और राहुल की प्लानिंग तो फेल हुई ही दिखती है. पीपिंगमून डॉट कॉम ने इस ईवेंट पर स्मिता और राहुल के बयान लेने चाहे, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.