
https://www.youtube.com/watch?v=KcWXKmnZZVo
फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं. 'अय्यारी' भी फिल्म बेबी' और ए वेडनेसडे' की तरह कासी स्क्रिप्ट वाली कहानी हैं. ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ और मनोज के अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा चोपड़ा और आदिल हुसैन जैसे अहम चेहरे भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें तिरंगे का रंग नजर आ रहा था लेकिन इसके बैकग्राउंड में लंदन ब्रिज की झलक भी दिख रही थी.
बता दें , फिल्म का सेट दिल्ली, लंदन और कश्मीर में तैयार किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर शीतल भाटिया और धवल गड़ा है. फिल्म अगले साल 36 जनवरी को गड्तंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.